बड़वाह। महिलाओं ने निकाली मौन रैली…कलकत्ता में रेप और हत्या की शिकार महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग…थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन….

कपिल वर्मा बड़वाह। कलकत्ता में महिला चिकित्सक के साथ रेप और नृशंस हत्या के विरोध में महिलाएं सड़क पर उतरीं।शनिवार को बड़वाह ब्लॉक के सनावद में महिलाओं ने काली पट्टी लगाकर एवं हाथों में तख्ती लिए नगर में प्रभावशाली मौन रैली निकाली। रेप और हत्या की शिकार महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग की। जैन कॉलोनी से निकाली गई। जो बस स्टेंड होते हुए सनावद पुलिस थाना पहुंची। महिलाओं ने राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन का वाचन अनिता भागचंद जैन ने किया और कहा कि महिला चिकित्सक की नृशंस हत्या की वारदात ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना से देश की महिलाएं व्यथित हैं। ज्ञापन में कहा गया कि सनावद नगर की महिलाएं एक स्वर में महिला चिकित्सक के साथ रेप और निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करती हैं और इस जघन्य हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करती हैं। ताकि इस तरह की वारदातों की पुनरावृत्ति नहीं हो। ज्ञापन में मांग की गई कि अस्पतालों में महिला चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर ज्योति येवतीकर ने कहा कि कलकत्ता में महिला चिकित्सक के साथ हुए अमानवीय कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए कम है। अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। डॉ.वंदना अधिकारी ने कहा कि कलकत्ता की घटना ने संपूर्ण देश की आत्मा को व्यथित कर दिया है। अपराधियों को कड़ी सजा मिलना चाहिए और देश में महिला चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। आरती पाटील ने कहा कि चिकित्सक का काम जान बचाना होता है। चिकित्सक को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। आज पूरे देश की महिलाएं रेप और हत्या की शिकार महिला चिकित्सक के लिए न्याय की आवाज उठा रही हैं। इस दौरान डॉ.जयंती बिर्ला,कृष्णा माहेश्वरी,मनीषा पटेल,अलका पटेल, अनिता बंसल,दीपिका वर्मा, प्रमिला अग्रवाल,कांता मूंदड़ा, उर्मिला जैन,अमिता मंत्री,कुमुद अग्रवाल, सुषमा एरन,सरला अग्रवाल,वंदना अजमेरा,ललिता मंत्री,श्वेता जैन, अंकिता जैन, एकता मालवीय, नेनिशा जैन,अनुपमा वर्मा, गायत्री बिर्ला, उमा पाटीदार, ललिता मंत्री,सुनीता अग्रवाल, ज्योति राठौड़ सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।