सेंधवा। जिला वैश्य महासम्मेलन 21- 22 दिसंबर को आयोजित करेगा युवक युवती परिचय सम्मेलन

सेंधवा। रमन बोरखड़े। जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा 21- 22 दिसंबर को विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन सेंधवा में आयोजित किया जाएगा। वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री नीलेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को सेंधवा के निजी रिसोर्ट में संभागीय अध्यक्ष ओम खंडेलवाल जिला एवं तहसील पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में वैश्य समाज की आवश्यकता को समझते हुए वैश्य परिवारों के विवाह योग्य युवक युवतियों का 2 दिवसीय परिचय सम्मेलन आगामी 21- 22 दिसंबर को सेंधवा मे करने का निर्णय लिया गया।
पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश गर्ग ने परिचय सम्मेलन की सम्पूर्ण कार्य योजनाओं की जानकारी देते हुए सर्वानुमति से कार्य अनुसार समितियांे के नाम तय किए गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से वैश्य युवक युवतियों के आवेदन इस सम्मेलन में आमंत्रित किए जाएंगे। संभागीय अध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा कि आज कल विवाह योग युवक युवतियों का विवाह करवाने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए बड़वानी जिला वैश्य महासम्मेलन ने प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन करवाने की पहल की है।

यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष जुगल किशोर पाटनी, गौतम लुंकड़, सुरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, हीरालाल संचेती, लखन मंगल, अजय खंडेलवाल, पवन बंसल, निलेश जैन, परेश खंडेलवाल, प्रेमचंद सुराणा, भूषण जैन, वैभव तायल, सुमित गांधी, चेतन अग्रवाल, अर्पित गोयल, दिलीप मंगल, अशोक जैन, परेश सेठिया आदि उपस्थित रहे।