बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी जिला पंचायत सीईओ ने की ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त


बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला ने अपने कार्य के प्रति गंभीर अनुशासनहीनता एवं उदासीनता तथा लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत डोंगरगांव के ग्राम रोजगार सहायक श्री रितेश चौहान की संविदा सेवा 16 अगस्त 2024 को समाप्त कर दी है।
जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम रोजगार सहायक श्री रितेश चौहान द्वारा अपने पदीन दायित्वों के निर्वहन में सतत् लापरवाही बरती गई एवं विगत 3 माह से लगातार पर्याप्त अवसर दिये जाने के उपरांत में अपने पदीन कार्यो में वांछित प्रगति नही की गई जो कि मनरेगा अधिनियम के प्रावधानित नियमों के विपरीत है। श्री रितेश चौहान को जिला पंचायत सीईओ द्वारा पूर्व में भी 5 बार कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर कार्य प्रणाली सुधारने का अवसर दिया गया परन्तु न तो कर्मचारी द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गया और ना ही कार्यप्रणाली में सुधार किया गया। 28 मई 2024 को श्री रितेश चौहान को अपना पक्ष रखने हेतु कार्यालय में उपस्थित होकर समान अवसर भी दिया गया परन्त वे कार्यालय में नियत दिनांक को उपस्थित नही हुए। श्री चौहान 07 जून 2024 को कारण बताओं सूचना पत्र का जवाब देने के लिए जिला पंचायत सीईओ कार्यालय में शराब पीकर उपस्थित हुए । उनका मेडिकल परीक्षण कराने पर शराब पीना पाया गया जो कि गंभीर अनुशासनहीनता है।
अतः जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम रोजगार सहायक श्री रितेश चौहान की सेवाएं 16 जून को समाप्त कर दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!