सेंधवा
सेंधवा; महिला मंडल ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्र अभिषेक किया

सेंधवा। महावीर कालोनी स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर मे सखी एकता मंडल द्वारा पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्र अभिषेक राजा शर्मा पंडितजी द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा उपाध्यक्ष अभीलाशा भट्ट, सचिव चंदा राठोर कोषाध्यक्ष सरला लड्डा ,ज्योती बेरागी, किरण सिंग,पिंकी,मंजु जायसवाल, मंजु माउकर, कोमल कानुनगो, मुक्ता, उर्मिलासिह,,पिंकी ,एकता गुप्ता , अग्रवाल, सरला कोठारी, अंजु सोनी ,शिंधे मेडम, किराडे भाभी, लिना सिह रिना गर्ग वत्सला पाटिल, छाया शर्मा , मोघना , निर्मला राजपुर एवं मंडल की अनेक महिला शामिल रही ।