सेंधवा
सेंधवा; सिकल सेल और थेलीसेमिया से बचाव को लेकर रैली निकाली

सेंधवा; 9 एमपी बटालियन के पत्र अनुसार सिकल सेल और थेलीसेमिया से बचाव को लेकर 16 अगस्त को रैली का आयोजन किया गया है। इस हेतु शुक्रवार को शहर के वीर बलिदानी ख्वाजा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में एनसीसी कैडेट्स द्वारा “थैलेसीमिया से लड़ना है । रैली में सोलगान ” थेलीसेमिया से लड़ना है रक्तदान करना है”, “रक्तदान अपनाएंगे, खुद की पहचान बनाएंगे”, ” रक्तदान सबसे बड़ा दान जो एक पुण्य का काम है “। कैडेट साकेत, सलोनी ,मोनिका, प्रज्ञा, गणेश एवं सविन ने तैयार किए। रैली का नेतृत्व सीनियर का डेट साकेत द्विवेदी ने किया। रैली महाविद्यालय से होती हुई शहर के कुछ मुख्य चौराहों से निकली ।
यह रैली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी एस वास्कले एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रोफेसर संजय चौहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।