सेंधवा
सेंधवा; स्वतंत्रता दिवस पर अग्रवाल समाज महिला मंडल ने अस्पताल पहुंचकर फल दूध वितरित किए

सेंधवा; स्वतंत्रता दिवस पर अग्रवाल समाज महिला मंडल ने अस्पताल पहुंचकर फल दूध वितरित किए ।
अग्रवाल समाज महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योसना अग्रवाल व सचिव रानी मंगल ने बताया की स्वतंत्रता दिवस पर समाज की महिलाओं ने राधा कृष्ण अस्पताल में पहुंचकर वहां एडमिट मरीजों एवम् नर्सिंग स्टाफ को फल फूट व दूध का वितरण कर उनके साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया । उन्होंने बताया की समाज सेवा ही देश की सेवा है हमारे लोग स्वस्थ होंगे तो देश में हमेशा खुशीहारी बनी रहती है । इस अवसर पर अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल सचिव रानी मंगल कोष अध्यक्ष उषा तायल परामर्श दाता किरण तायल और सदस्य रजनी तायल सपना गोयल रितु गोयल सारिका अग्रवाल विनिता अग्रवाल मोजूद रहे ।