खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग मेडिकल साइंस में संचालक एवं छात्रों द्वारा किया ध्वजारोहण….निकाली तिरंगा रैली…

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा रोड़ स्थित निम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग मेडिकल साइंस में 15 अगस्त गुरुवार को संचालक डॉ पवन कुमार कलासुआ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान विशेष अतिथि एमडी मेडिसिन डॉ चरण सिंह बग्गा रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में निम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, सदस्य एवं नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग मेडिकल साइंस के छात्र भी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद तिरंगा रैली भी निकाली गई। जो शहर के मुख्यों मार्गों से होते हुए नगर पालिका परिसर पहुंची। इस दौरान प्राचार्य डॉ रेशमा कलासुआ, हॉस्पिटल स्टाफ मोनिका चंदोरे, पिंकी मलगाया, जयेश राठौर, रोहित सोलंकी, अंतिंबला राठौर उपस्थित रहे। तिरंगा रैली में मुख्य भूमिका कमल कलासुआ, यश चौधरी की रही।