किला प्राचीर पर विधायक ने किया ध्वजारोहण, विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

सेंधवा में उत्साह से मना स्वतंत्रता दिवस
सेंधवा; शहर में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों ने शहर सहित अंचल में प्रभात फेरी निकाली हाथों में तिरंगा ध्वज लिए देशभक्ति नारे लगाते हुए किला परिसर पहुंचे। किला प्राचीर पर क्षेत्रीय विधायक मोंटू सोलंकी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान तहसीलदार मनीष पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव, सीएमओ मधु चौधरी नायब तहसीलदार सुधीर शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्कूली विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

जनपद पंचायत द्वारा मंडी शेड में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके पूर्व नगर पालिका कार्यालय में नपाध्यक्ष बसंती बाई यादव ,एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद अध्यक्ष लता पटेल, विधायक कार्यालय, नपा अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय, एसडीओपी कार्यालय, शहर थाना, ग्रामीण सहित अन्य शासकीय और निजी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गय