बड़वाह। नगर पालिका परिसर में हुआ सार्वजनिक ध्वजारोहण….बच्चों ने दी कार्यक्रम में प्रस्तुति….मेघावी छात्रों को किया सम्मानित…

कपिल वर्मा बड़वाह। शहर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पर्व नगर पालिका परिसर में सार्वजनिक ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मुख्य एसडीएम पीएस अगास्या, तहसीलदार शिवराम कनासे, सीईओ सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता साद, नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित अधिकारी शिक्षक व स्कूलों के हजारों छात्र छात्राओं की उपस्थित रहें। जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता साद द्वारा किए ध्वजारोहण के बाद प्रारंभ हुए कार्यक्रम मे 7 स्कूल के विद्यार्थियो द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

जिसमें विवेकानंद विद्या विहार, ज्योतिर्मय मूकबधिर, नूतन स्कूल, सीएम राइज कन्या शाला, ओम मां नर्मदा मुख बधिर, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस छात्रावास व लिटिल स्टार एकेडमी शामिल रही। कार्यक्रम में ज्योतिर्मय मूकबधिर स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दूसरे स्थान पर नूतन स्कूल व तीसरे स्थान पर सीएम राइज कन्या शाला ने प्राप्त किया। जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। वहीं ओम मां नर्मदा मुख बधिर विद्यालय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। आयोजन में सुरेंद्र पंड्या, सुधीर सेंगर, हंसा कानूड़े सहित चार निर्णायको ने अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर नगर के 8 मेघावी विद्यार्थियो को भी अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। जिसमें शासकीय सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास की दो छात्रों ने सीएम राइज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिनका नाम निशा शांतिलाल कुशवाह एवं रंगलाल परिहार हैं। जिसके उपलक्ष्य में 15 अगस्त को हुए सार्वजनिक कार्यक्रम उन्हें सम्मान किया गया। इस दौरान बीईओ डीएस पिपलोदे, बीआरसी मेवाराम बर्मन, यतींद्र जोशी, महेश कनासे, केआर वर्मा के साथ ही अन्य अधिकारी शिक्षक व हजारों छात्र छात्राए शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ परेश विजयवर्गीय द्वारा किया गया।


