बड़वानी में भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण।
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। भाजपा जिला कार्यालय पर 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आकर्षक विद्युतनसज्जा कर भाजपा कार्यालय को तिरंगे से सजाया गया। जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 8 बजे जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले ने प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार की गरिमामय उपस्थित में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण से पूर्व अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर भारत माता के चित्र का पूजन कर माल्यार्पण किया। इस दौरान लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल, पूर्व मंत्री प्रेमसिंह पटेल व नप अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान के अलावा जिले के भाजपा पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण तथा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार, जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले व उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने देश, प्रदेश व जिले वासियों को 78 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।