बड़वानी; उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इन्दर सिंह परमार बने बडवानी जिले के प्रभारी मंत्री
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। मध्यप्रदेश शासन द्वारा उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार को बड़वानी जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है। मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
श्री इन्दर सिंह परमार का जीवन परिचय
श्री इन्दर सिंह परमार का जन्म 1 अगस्त 1964 को ग्राम पोचानेर तहसील कालापीपल जिला शाजापुर में हुआ है। इनके पिता का नाम स्व. श्री भेरूलाल परमार एवं माता का नाम स्व. श्रीमती रामकुंवर बाई परमार है। इनकी शिक्षा बीएससी, एलएलबी है। 2013 मंे मंत्री श्री परमार पहली बार कालापीपल विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए, 2018 में दूसरी बार शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। 02 जुलाई 2020 को उन्हे स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री के रूप में शपथ ली।
2023 में मंत्री श्री परमार तीसरी बार शुजालपुर विधानसभा से विधायक के रूप में चयनित होकर 25 दिसम्बर 2023 को प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री के रूप में शपथ ली।