बड़वाह। चातुर्मास में जारी है धर्म आराधना, 16 वर्षीय शिवानी ने 15 उपवासों की कठिन तपस्या पूर्ण की
कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह श्री संघ के असीम पुण्योदय से परमपूज्य तपस्वी राज गुरुदेव कानमुनि जी महाराज साहब के सुशिष्य एवं प्रखर वक्ता परमपूज्य गुरुदेव गुलाब मुनिजी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती निमाड़ गौरव पंडित रत्न आत्मार्थी संत परमपूज्य पंकज मुनिजी महाराज साहब, परमपूज्य राहुल मुनिजी महाराज साहब, परमपूज्य पीयूष मुनिजी महाराज साहब ठाणा-3 का वर्ष 2024 का चातुर्मास बड़वाह में समस्त धर्म आराधनाओं के साथ चल रहा है। इस अवसर पर उपवासों की श्रृंखला में 16 वर्षीय शिवानी बाफना ने 15 उपवासों की कठिन तपस्या पूर्ण की। अणु गीत मंडल, सनावद महिला मंडल द्वारा शिवानी की अनुमोदना की गई। इसी प्रकार विभा छाजेड़ ने 23, मोनिका लुंकड़ ने 18 एवं अश्विनी सुराणा ने 8 उपवासों की तपस्या पूर्ण की।
इस अवसर पर चौवीसी का आयोजन किया गया। इस दौरान अनिता भागचंद जैन, सुनीता सुराणा,राजेश्वरी बाफना, किरण बाफना, रोशनी बाफना, सुनील बाफना, संजय बाफना, सोमिल जैन, वैशाली बाफना, नेनिशा बाफना, वैशाली पंचोलिया, रानी डाकोलिया, ममता डाकोलिया,अंगूर बाला,अमृता सहित बड़वाह,सनावद, करही, बेड़िया, खंडवा आदि शहरों के श्वेतांबर जैन समाज के नागरिक उपस्थित थे।