सेंधवा
सेंधवा; जगन्नाथ जी रूप में हुआ श्री विश्वेश्वर महादेव श्रृंगार
सेंधवा। श्रावण मास के चौथे सोमवार को महावीर कॉलोनी स्थित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का श्रृंगार जगन्नाथ जी के रुप में करीना कदम द्वारा किया गया। अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा ने बताया की 2013 से भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार हर साल श्रावण मास में किया जा रहा है। शाम 7 बजे आरती कर प्रसादी बाटी गई।