सेंधवा; शिवधाम में महादेव का अभिषेक कर 1001 गुलाब के फूलों से सहस्त्र अर्चन किया

सेंधवा। सावन माह में शिवालय में भक्तो का मेला लगा रहता हैं। विशेष कर सावन सोमवार को शिवालय में भगवान का अभिषेक होकर श्रृंगार किया जाता है। शहर के निकट निवाली रोड पर शिवधाम में चौथे सोमवार को 1001 गुलाब के फूलों से भगवान का अभिषेक कर सहस्त्र आचान किया गया।
नगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सिलदड़ में स्थापित शिवधाम पर यजमान मानसी अगल्चा ने आचार्य पंडित गजेंद्र सुर्दशन शर्मा के सानिध्य में 1001 गुलाब के फूलों से भगवान शिव को फूल अर्पण कर सहस्त्र अर्चन कर अभिषेक कर आरती की गई। शिवधाम के संचालक आनंद मिश्रा ने बताया कि सावन के हर सोमवार को भक्तो द्वारा भगवान दुधाभिषेक किया जाकर बच्चों को साबूदाने की खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया जाता है। इस सोमवार को 1001 गुलाब के फूलों के सहस्त्र अर्चन के बाद भक्त भारती नाहटा ने करीबन 51 किलो की साबूदाने की खिचड़ी व चाय बनवा कर बच्चों को व श्रद्धालुओं को वितरित की। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे।
