खरगोनमुख्य खबरे
खरगोन जिले में विश्व आदिवासी दिवस का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

खरगोन। 11 अगस्त, 2024 को खरगोन जिले के जिला मुख्यालय पर 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में एक शानदार एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में युवक एवं युवतियों ने भाग लिया । सभा को कमलेश सोलंकी, डॉक्टर सेवंती डावर, विक्रम डावर, बादशाह कनासे, सुभाष पटेल, राजेंद्र पवार, लक्ष्मी सोलंकी, शिवभानु सिंह मंडलोई, जागीराम बडो़ले, सुभद्रा परमार, भावेश खरत, विश्राम डुडवे, केदार डावर, झूमा सोलंकी, दयाराम बडोले, डॉ गोविंद मुजाल्दा आदि वक्ताओं ने समाज को सही दिशा देने के लिए अपना उद्बोधन दिया। इस ऐतिहासिक अवसर पर आदिवासी समन्वय मंच भारत के कोर कमेटी सदस्य पोरलाल खर्ते ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

