भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल में करेंगे विशाल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ

भोपाल; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार 12 अगस्त को प्रातः 9 बजे नरेला विधानसभा में सुभाष आरओबी से निकाली जा रही भव्य तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग भी उपस्थित रहेंगे।

तिरंगा यात्रा के स्वागत में निर्धारित मार्ग पर 101 मंच से सभी समाज के लोग पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने वालों को डिजीटल प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। रविवार को तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर मंत्री श्री सारंग ने जिला प्रशासन के साथ यात्रा स्थल का दौरा किया। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, गणमान्य नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर देश भर में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत मध्यप्रदेश में भी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। सुबह 9 बजे भोपाल के सुभाष नगर आरओबी से भव्य व विशाल तिरंगा यात्रा निकलेगी।

तिरंगा यात्रा मार्ग पर होगा भव्य स्वागत

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि तिरंगा यात्रा सुभाष नगर से प्रस्थान कर विभिन्न मार्गों से होते हुए मुख्य रेलवे स्टेशन तक जाएगी। यात्रा मार्ग में बनाये गये स्वागत मंचों पर समाज का हर वर्ग यात्रा के स्वागत के लिए उपस्थित होगा। रहवासी, शासकीय और अशासकीय व्यक्ति, स्पोर्ट्स क्लब, सोसायटी, खिलाड़ी, कोच, अकादमी, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी और स्टॉफ, विभिन्न जनसंगठन, सामाजिक संगठन आदि तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि तिरंगा यात्रा में दो बार ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम के मिड फील्डर विवेक सागर और शूटिंग में दो बार के ओलम्पियन व अर्जुन अवार्डी ऐश्वर्य प्रताप सिंह विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!