बड़वाह। बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से की हत्या…बेटा मौके से फरार…एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे…
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240810-WA0056-780x470.jpg)
कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदनपुरा खेड़ा में शुक्रवार रात को बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम रमेश पिता रूपसिंह बारेला (50) बताया जा रहा हैं। वहीं आरोपी बेटे का नाम राहुल पिता रमेश हैं। जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। जिसके बाद रहवासियों ने इस घटना की सूचना डायल 100 को दी गई। जिसके बाद शनिवार सुबह एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने मौके पर पहुंची। एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया की ग्राम चंदनपुरा खेड़ा में बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। साथ ही बताया की बेटे और उसके पिता में आए दिन विवाद होता रहता था। वहीं घरेलू की बात को एक बार फिर विवाद हुआ। जिसके बाद पहले भी मामूली बातों को लेकर दोनों में विवाद होता रहता हैं। अभी मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई हैं। जिसकी जांच की जाएगी। मृतक के शव को बड़वाह के शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया जाएगा।
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240810-WA0056.jpg)