बड़वानी; कमिश्नर ने कुष्ठ अंतःवासियों एवं मनोरोगियों के साथ आशा आश्रय गृह में रोपा एक पेड़ मां के नाम

ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प में चौकसी वाला ज्वेलर्स का सहयोग समाज के लिए प्रेरणा-कमिश्नर श्री दीपक सिंह
बड़वानी; जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान जन-जन तक पहुंच रहा है यह पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सुखद बयार है। उक्त बातें इंदौर संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने आशाग्राम ट्रस्ट द्वारा संचालित निराश्रित मानसिक रोगियों के आशा आश्रय गृह में त्रिवेणी रोपण करते हुए कही।
संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने बुधवार को कुष्ठ अंतःवासियों एवं आशा आश्रय गृह के मनोरोगियों के साथ आशा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के विद्यार्थियों के साथ परिसर में त्रिवेणी रोपकर एक पेड़ मां के नाम पर 101 पौधे लगाने की शुरुआत की।
आशा आश्रय गृह पहुंचने पर आयुक्त श्री दीपक सिंह का स्वागत नर्सिंग विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर एवं मनोरोगियों के द्वारा स्वयं के हाथों से तैयार किए गए ग्रीटिंग कार्ड भेंट कर किया । आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं कलेक्टर डॉ राहुल के द्वारा मनोरोगियों से संवाद कर ढाई साल की अल्पावधि में 34 मनोरोगियों के पारिवारिक पुनर्वास के कार्य को समाज के लिए प्रेरणादाई बताया। उन्होंने व्यावसायिक प्रतिष्ठान से जुड़े चौकसी वाला ज्वेलर्स के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में वंचित वर्ग के लिए किए जा रहे कार्य की सराहना की।

इस दौरान संभाग आयुक्त को कलेक्टर एवं अध्यक्ष आशाग्राम ट्रस्ट डॉ राहुल हरिदास फटिंग के द्वारा आशाग्राम ट्रस्ट द्वारा संचालित समस्त प्रकल्पों की जानकारी देकर सेवा कार्यों के विषय में बताया। इस दौरान जिला चिकित्सालय के डॉ मनीष मालवीय के द्वारा मनोरोगियों के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के समन्वय से ट्रस्ट में दी जा रही सेवाओ के विषय में जानकारी दी। आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के द्वारा मनोरोगियों को उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया वहीं वरिष्ठ कुष्ठ अंतरःवासियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान बड़वानी एसडीएम श्री भूपेंद्र रावत राजपुर एसडीएम श्री जितेंद्र पटेल , सहायक संचालक श्री अजय कुमार गुप्ता तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा चौकसी वाला ज्वेलर्स एवं ट्रस्ट के न्यासी श्री राजेंद्र चौकसी आशाग्राम ट्रस्ट के श्री सचिन दुबे ,श्री मनीष पाटीदार ,श्री मनीराम नायडू आशा आश्रय गृह के श्री समाधान पाटील श्रीमती साधना भावसार आशा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के डॉ संजय राठौर एवं श्रीमती पल्लवी यादव एवं समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।