बड़वाह। ओंकारेश्वर बांध के खुले 9 गेट… 3880 क्यूसेक के लगभग छोड़ा गया पानी…अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर नर्मदा तट पर की टीम तैनात…

कपिल वर्मा बड़वाह। ऊपरी क्षेत्रों को में लगातार बारिश एवं बाधों में पानी के अधिक एकत्रित होने के बाद बुधवार को ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट खोले गए। जिसमें नर्मदा में भी तेजी जल स्तर बढ़ते हुए नजर आया। जिसको लेकर अधिकारियों ने नर्मदा घाट पर गोताखोरों एवं एसडीईआरएफ की टीम को तैनात किया गया। उल्लेखनीय हैं की ओंकारेश्वर बांध से एक दिन पहले ही पानी छोड़ने की खबर को लेकर तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने नर्मदा घाट पहुंच कर वहा लगे ठेले, घुमटी एवं दुकानों की सुरक्षा की दृष्टि से हटाने की कार्यवाही की गई थी।

बुधवार को जब ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट खोलने के बाद 3880 क्यूसेक के लगभग पानी छोड़ा गया। जिसको मद्देनजर रखते हुए नर्मदा तट पर एसडीएम प्रतापत कुमार अगास्या, एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने पानी बड़ने की स्थिति का जायजा लिया। एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया की ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले जाने के पहले से ही नर्मदा तट पर हमारे द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही हैं। बुधवार शाम को जैसे नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा हैं। इसको लेकर आसपास के इलाकों में भी टीमें तैनात कर लगातार नजर रखी जा रही हैं।
