नेशनल हाईवे निर्माण (पार्ट- 1) में आने वाले तहसील क्षेत्र के 20 ग्रामों की नक्शा-शीट भेजने की तैयारी

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इकाई खंडवा द्वारा खंडवा – बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग की देशगांव से सेंगांव तक(पार्ट – 1) की लम्बाई लगभग 90 किमी की दुरी में सड़क चौड़ीकरण एवं विस्तार में आने वाले भीकनगांव तहसील क्षैत्र के 20 राजस्व ग्रामों के नक्शे जुटाने की तैयारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख) जिला-खरगोन के निर्देश दिनांक 01/08/2024 अनुसार तहसील कार्यालय भीकनगांव द्वारा चाहे गये राजस्व ग्रामों की जानकारी संकलित कर परियोजना संचालक, एनएचएआई को भेजी जा रही है । ज्ञातव्य है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा खंडवा से बड़ौदा मार्ग का चौड़ीकरण के पार्ट – 1 कार्य की डीपीआर बनाने की तैयारी भी की जा रही है। राजस्व तथा एनएचएआई विभाग इस जानकारी को जुटाने में सतर्कता एवं गोपनीयता बरत रहा है वहीं इस कार्यवाही की भनक लगते ही क्षेत्र के भू- माफियां भी इस जानकारी को हासिल करने के लिए अपनी नजरें गढ़ाए हुए है तथा तमाम तरह के प्रयासों में लगे हैं। नगर सहित गांवों में भी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को लेकर चौक चौराहों पर चर्चा है।
सड़क के साथ ही आर्थिक और औद्योगिक विकास की रफ्तार भी होगी तेज
विगत् कई वर्षों से पश्चिम निमाड़ की जनता इस फोरलेन सड़क निर्माण की मांग करती रही है तथा जनता की महत्वपूर्ण मांग विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों में मुद्दा भी बनी है लेकिन अबतक क्षैत्र की जनता का यह सपना अधूरा ही रहा है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की डीपीआर तैयार होने की कार्यवाही की सुचना से क्षैत्र के लोगों में कार्य जल्द प्रारंभ होने की एक आस जागी है। सर्वविदित है कि राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत खंडवा से बड़ौदा तक के राजमार्ग का विकास किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से कई शहरों और ग्रामों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा ओर यातायात में भी सुधार होगा। साथ ही, यह परियोजना स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगी। इस परियोजना के अंतर्गत राजमार्ग का चौड़ीकरण और सुधार होने से यात्रा की गुणवत्ता में सुधार होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। साथ ही, इस परियोजना से रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे तथा क्षेत्र के लोगों के आर्थिक, ओद्योगिक और सांस्कृतिक विकास में भी मदद मिलेगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए इन 20 ग्रामों के नक्शे हो रहे तैयार…..
ललनी, बमनाला, दोंदवाडा, सोमवाडा, सुर्वा,
सिरलाय खुर्द, साईखेड़ी, कोदला खालसा,
कोदला जागीर, भीकनगांव, टेमला, पिपराड, गौरीपुरा, लालखेडा, बिरूल, कोड़ियाखाल,
चिरागपुरा, सुंद्रेल, तथा बंझर
अभी एनएचएआई द्वारा सिर्फ डाटा कलेक्शन का कार्य चल रहा है तथा बेसिक चीज देख रहे हैं। ड्रोन सर्वे के बाद ही फाइनल होगा………
रविन्द्र चौहान, तहसीलदार, भीकनगांव