सेंधवा; नपा ने दिए नोटिस, जीर्ण-शीर्ण भवन तोड़ ले अन्यथा होगी कार्रवाई
सेंधवा। मप्र के सागर में दीवार गिरने के हादसे के बाद सेंधवा नगर पालिका ने नगर में जीर्ण शीर्ण मकानों का सर्वे कर उन्हे खतरनाक घोषित कर उन्हें तत्काल गिराने संबंधी नोटिस जारी किया है। जांच के दौरान नपा सीएमओ के साथ एसडीएम भी मौजूद थे।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में बने हुए मकान, बाउंड्री वॉल जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में है, जिनकी वजह से कोई दुर्घटना घटित होकर जानमाल का खतरा हो सकता है। ऐसे भवनों को चिन्हित करने हेतु नपा ने लोक निर्माण शाखा की छः सदस्यों की टीम बनाकर नगर में भवन, बाउंड्री वॉल जो पुराने होकर जीर्ण शीर्ण अवस्था में होकर दुर्घटना का अंदेशा हो ऐसे भवनों का सर्वे किया गया। सर्वे टीम ने नगर में 10 से 12 मकानों को चिन्हित कर भवन मालिको की सूची नपा सीएमओ मधु चौधरी को दी। सर्वे रिपोर्ट के पश्चात नपा सीएमओ चौधरी ने एसडीएम अभिषेक सराफ को सर्वे सूची से अवगत कराकर जीर्ण शीर्ण भवनों के निरीक्षण करवाया। उनके साथ उपयंत्री सचिन अलुने, विशाल जोशी, मनीष सोनी, निलेश पालीवाल ने नगर में 8 स्थान जिनका लोक निर्माण शाखा ने सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जीर्ण शीर्ण भवन की सूची दी गई थी का मौके पर जाकर जांच की गई। जिसमे 8 भवन की हालत जीर्ण शीर्ण होकर किसी भी समय गिरने का अंदेशा होकर दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे भवनों को चिन्हित कर उन्हे तत्काल भवन तोड़ने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किए। नोटिस में भवन मालिकों को निर्देशित किया गया है कि उक्त जीर्ण शीर्ण भवन को वे खुद तोड़ कर गिरा देवे या फिर नगर पालिका द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर भवन को गिराने की कार्यवाही की जाएगी।
हादसे पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई –
सीएमओ मधु चौधरी ने बताया की जो भवन जीर्ण शीर्ण होकर निवास योग्य नहीं है। उन्हें खुद मालिक ने ही गिरा देना चाहिए, क्योंकि उनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। किसी कारणवश भवन वर्षा या तेज हवा से गिरता है और कोई दुर्घटना घटित हो गई तो वे कानूनी कार्यवाही से बच नहीं सकते है।
नपा अध्यक्ष ने की अपील-
नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने उन लोगों से अपील की है जिनके भवन पुराने होकर जीर्ण शीर्ण हो गए है। वे खुद उक्त निर्माण को गिरा देवे। ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। अध्यक्ष ने कहा कि हमने देखा है की जरा सी लापवाही की वजह से सागर में एक पुरानी दीवार गिर जाने से 9 अबोध बच्चो की मौत हो गई है। नपा ने नगर में सर्वे कर 10 से 12 भवन जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में उनका सर्वे किया है। उन्हे नोटिस दिया जा रहा है। वे लोग तत्काल अपना जीर्ण शीर्ण भवन को गिरा देवे या उनकी तत्काल मरम्मत करवा लेवे ताकि किसी तरह की कोई दुर्घटना का अंदेशा ना रहे।