कलेक्टर श्री शर्मा ने बच्चों के पास पहुंचकर की जनसुनवाई, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधी भी पहुंचे
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240806-wa00093128345413109149042-780x470.jpg)
सत्याग्रह लाइव, झिरन्या (दिनेश गीते):- 6 अगस्त, मंगलवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को जब सुबह पता चला कि एकलव्य आदर्श विद्यालय बड़ी झिरन्या के बच्चें उनसे मिलना चाहते हैं और अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखना चाहते हैं। जिस हेतू बच्चें पैदल ही प्रस्थान कर गए। जैसे ही यह खबर कलेक्टर श्री शर्मा को पता चली वैसे ही अपना समस्त कार्य छोड़कर बच्चों की चिंता करते हुए तत्काल झिरन्या की ओर प्रस्थान किया। झिरन्या से थोड़ी दूर रास्ते में बच्चों को रोककर उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। पूरी तरह पारिवारिक वातावरण में कलेक्टर श्री शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बच्चों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी एवं उन्हें समझाइश दी गई। बच्चों के द्वारा छोटी छोटी समस्या हेतु नाराजगी व्यक्त की गई थी। जैसे हिंदी मीडियम से कक्षा 5वीं का अध्ययन कर 6टीं में अंग्रेजी माध्यम में आने पर उन्हें समझने में कठिनाई हो रही थी। कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा शिक्षकों को समझाइश दी गई कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों के साथ अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी समझाया जाए। जब कलेक्टर श्री शर्मा ने मासूम बच्चों के साथ चर्चा की तो बड़ा ही महत्वपूर्ण व्यवहार करते हुए उनके साथ बस में भ्रमण किया। तत्पश्चात छात्रावास में जाकर उनके साथ भोजन किया जो गुणवत्तापूर्ण पाया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा देशभक्ति के गीत भी गाये एवं भारत माता के जयकारे लगाएं गए। अधिकारियों को अपने बीच में पाकर एवं ऐसा पारिवारिक वातावरण देखकर बच्चें प्रफुल्लित नजर आएं। यह खबर जैसे ही विधायक झुमा सौलंकी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को लगी वह भी छात्रावास पहुंचे तथा विद्यार्थियों एवं स्टाफ से चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक धुलसिंह डावर, जनपद अध्यक्षा संगीता नार्वे, मंडल अध्यक्ष ममराज पवार, कांग्रेस नेता बसंत अग्रवाल, गब्बर नायक, सहित एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी राकेश आर्य,सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, सहायक संचालक अवध बिहारी गुप्ता, तहसीलदार, जनपद सीईओ, बीआरसी एवं अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240806-wa00093128345413109149042-1024x768.jpg)