कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/08/4-14-780x470.jpg)
बड़वानी । कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में शनिवार को जिला चिकित्सालय बड़वानी के सिविल सर्जन कक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान इस वर्ष मई माह में पारित प्रस्तावों पर की गई कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे ने बताया कि जिला अस्पताल में ईएनटी ओटी हेतु सेप्टोप्लास्टिक सेट व डायलिसिस युनिट में एसी के क्रय हेतु कार्यवाही जारी है। साथ ही कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने कार्यापालन यंत्री पीइब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि पीएनसी वार्ड के लेट-बाथ को ठीक करवाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये।
इस दौरान कलेक्टर ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं ओपीडी में आने वाले मरीजों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की । बैठक में जिला पंचायत सीईओं सुश्री काजल जावला, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री केएन प्रजापति, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्रीमति आरती यादव, महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया, नगर पालिका बडवानी सीएमओ श्री के एस डोडवे, आरएमओ डॉ. चेतन ब्राम्हणे, रोगी कल्याण समिति के नोडल अधिकारी डॉ. जोसेफ सुल्या उपस्थित थे।