बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; कलेक्टर ने किया एसडीएम राजपुर के राजस्व न्यायालय का निरीक्षण

बड़वानी; कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय राजपुर पहुंचकर राजस्व न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय में संधारित रिकार्ड का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि अर्थदण्ड के जो चालान जमा होते है, उनकी प्रविष्टि चालान नंबर के आधार पर केशबुक में की जाये। जिससे यह पता लग सके कि किस प्रकरण में राशि जमा हो चुकी है, और किस प्रकरण में बकाया है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल से राजस्व न्यायालय में दर्ज क्रिमिनल प्रकरणों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।