जिला पंचायत सीईओ ने किया ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- जिला पंचायत खरगोन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह जनपद पंचायत भीकनगांव क्षैत्र की ग्राम पंचायत एकतासा ओर काल्या खेड़ी में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने ग्राम पंचायत एकतासा में मनरेगा योजना से स्वीकृत उपयोजना निर्मल बाल वाटिका तथा पोषण वाटिका का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री सिंह के साथ जनपद पंचायत सीईओ पूजा मालाकार सैनी भी मौजूद रहीं। ग्राम पंचायत एकतासा द्वारा मनरेगा योजना से करायें गये उक्त कार्यों की सराहना भी की। श्री सिंह ने निर्मल बाल वाटिका में लगे पौधो की समुचित देखभाल एवं समय पर सिंचाई करने के निर्देश सरपंच दुर्गाबाई गेंदालाल, सचिव राजाराम मंडलोई तथा सहायक सचिव विष्णु घोषले को दिये साथ ही पीएम पोषण वाटिका में लगी सब्जीयों के पौधों को जैविक खाद से पोषित कर शालाओं में संचालित मध्यान्ह भोजन में उपयोग करने के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात श्री सिंह निरीक्षण करने ग्राम पंचायत काल्याखेड़ी पहुंचे जहां ग्राम पंचायत सचिव विष्णु ठाकुर तथा सहायक सचिव पवन खांडे बिना किसी पूर्व सूचना के कर्तव्य पर अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान श्री सिंह ने जनपद सीईओ पुजा मालाकार सैनी को सचिव विष्णु ठाकुर एवं सहायक सचिव पवन खांडे को अनुपस्थिति का कारण जानने सुचना पत्र जारी कर क्रमश: 1 दिवस एवं 7 दिवस के लिए अवैतनिक किये जाने के मोखिक आदेश दिए।
