खरगोनमुख्य खबरे
समग्र से ई-केवाईसी करने को लेकर बैठक संपन्न

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीएस कलेश की अध्यक्षता में राजस्व महाअभियान के अन्तर्गत समग्र से ई-केवाईसी तथा कृषि नक़्शा शुद्धिकरण को लेकर स्थानीय जनपद सभागृह में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कृषि-ऋण खाता धारक किसानों की समग्र आयडी से ई-केवाईसी के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली गयी साथ ही ई-केवाईसी के 90251, कृषि-भुमियो के नक्शा एवं अन्य त्रुटि सुधार के 4670, तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 772, लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने की कार्ययोजना तैयार की गयी। बैठक में तहसीलदार रविन्द्र सिंह चौहान सहित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कर्मचारी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी-गण मौजूद रहे।