खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की हुई मौत…सिविल अस्पताल मे हुआ पीएम…

कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर इच्छापुर मार्ग पर स्थित साल्या बाबा के पास बीती देर रात अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार बड़वाह के दशहरा मैदान निवासी दोनों युवक विजय यादव एवं कान्हा की मौके पर ही मौत हो गई। जिन्हे मोरटक्का पुलिस के द्वारा सनावद के सिविल अस्पताल पहुंचा गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनो बाईक सवार सनावद की ओर जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर मौके से भाग निकला। सनावद थाने के एसआई बीएस रावत ने बताया कि सिविल अस्पताल में दोनो मृतकों का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं। मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है।