खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

लोकसभा निर्वाचन-2024 सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर कलेक्टर श्री शर्मा को मिला प्रशस्ति पत्र

सत्याग्रह लाइव, खरगोन (दिनेश गीते):- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (म.प्र.) भोपाल अनुपम राजन ने लोकसभा चुनाव-2024 सफलतापूर्वक एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री शर्मा के प्रयासों से खरगोन-बड़़वानी लोकसभा क्षेत्र में 13 मई 2024 को हुए मतदान में मतदान का प्रतिशत 76.03 रहा है। जो कि प्रदेश के सर्वाधिक मतदान प्रतिशत जिलों में शामिल रहा है। कलेक्टर श्री शर्मा के प्रयासों से खरगोन जिले में लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न कराने में सफलता मिली है। श्री शर्मा ने अपने प्रयासों और माइक्रो प्लानिंग कर हर छोटी सी छोटी बात को विश्लेषित कर विशेष दिशा निर्देश जारी किए। जिसकी वजह से तीन जिलों जिनमें बड़वानी, खरगोन और खंडवा जिले की दो विधानसभा भीकनगांव और बड़़वाह का निर्वाचन संपन्न हो सका। उक्त निर्वाचन में कानून व्यवस्था के साथ निर्वाचन प्रक्रिया का पालन प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करना, तीन जिलों के डाक मत पत्र जिसमें कई जिलों और सेना कार्मिकों के डाक मतपत्र जिनका प्रोटोकॉल बहुत सख्त था। फिर भी एक भी डाक मतपत्र कम या ज्यादा नहीं हुआ। साथ ही घर-घर वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों के मतदान भी हुए। इस प्रकार कई प्रकार की विशिष्ठ परिस्थितियों में भी चुनाव बिना किसी आरोप के सबकी सहमति से संपन्न कराएं। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस पुरस्कार और सम्मान हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल के साथ सभी नोडल अधिकारी कर्मचारी के साथ जिले के निर्वाचन के विद्वान मास्टर ट्रेनर्स के प्रयासों की सराहना की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!