सेंधवा शहर पुलिस द्वारा चोरी की 2 मोटर साइकिल की जब्त, आरोपी गिरफ्तार

सेंधवा। सेंधवा शहर पुलिस ने चोरी की 2 बाईक सहित एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक
दिनांक 01.05.24 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की दिनांक 01.05.2024 को फरियादी की हीरो HF Deluxe मोटर साइकिल क्रमांक MP-46-ML-9323 को कोई अज्ञात बदमाश सरकारी अस्पताल के पास से चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार दिनांक 14.06.24 को एक अन्य फरियादी ने भी रिपोर्ट किया कि उसकी HF Deluxe मोटर साइकिल बैल बाजार से चोरी हो गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 246/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा शहर में बढ़ती हुई मोटर साइकिल चोरी पर अकुंश लगाने के लिए एवं लंबित मोटर साइकिल चोरी के आरोपी की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की गई। जिसमें टीम को घटना स्थल के आसपास तकनीकी साक्ष्य मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए टीम को निर्देशित किया गया। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी राजेश उर्फ अज्जू पिता दिनेश जाधव, उम्र 21 साल, निवासी कन्नडगांव थाना सेंधवा ग्रामीण को पकडा गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की हीरो HF Deluxe मोटर साइकिल क्रमांक MP-46-ML-9323 तथा HF DELUXE MP-46-MN-0408 को जप्त किया। आरोपी अज्जू जाधव ने बताया की मैने सरकारी अस्पताल तथा बैल बाजार ईरानी कॉलोनी से उक्त दोनों मोटर साइकिल चुराई थी।
5 माह में 13 बाइक जब्त-
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया गया की इसके पहले भी शहर पुलिस द्वारा इस वर्ष 5 माह में अलग-अलग मामलों मे 9 आरोपियों से 13 मोटर साइकिलें जप्त कर कार्यवाही की गई है।