खरगोनब्रेकिंग न्यूज़मुख्य खबरे
बड़वाह। नर्मदा रोड़ पर सुने मकान में चोरी… करीब आधे घंटे में चोरों ने चोरी को दिया अंजाम…नर्मदा जी गए थे पति पत्नी…
कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा रोड़ स्थित नर्मदा धाम कॉलोनी में गुरुवार को चोरों ने एक सुने मकान को अपना निशाना बनाया हैं। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब 25 हजार रुपयों की नगदी पर हाथ साफ कर दिए। बताए जा रहा इस दौरान घर के दोनों सदस्य नर्मदा जी गए हुए थे। इतने में चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। घर पर रह रहे बुजुर्ग रमेशचंद अत्रे ने बताया की हम लोग पांच बजे नर्मदा जी गए थे। करीब साढ़े पांच बजे घर आ कर देखा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर समान भी बिखरा हुआ दिखाई दिया। अलमारी में रखे 25 हजार रुपए भी नहीं मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।