सेंधवा। स्वास्थ परीक्षण एव स्वस्थ संगोष्ठी शिविर का आयोजन किया गया
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240725_144032-780x470.jpg)
सेंधवा। बरसात के मौसम में नमी की अधिकता के कारण दाद खुजली तथा विभिन्न प्रकार के फंगल इन्फेक्शन जल्दी फैलते है अतः इस प्रकार के इन्फेक्शन से ग्रस्त व्यक्तियों के टावेल, कपड़े, एव बिस्तर का उपयोग अन्य व्यक्तियों द्वारा नहीं किया जाना चाहिए
उक्त बाते सेंधवा डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शर्मा ने गायत्री धाम जामली के गुरुकुल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहीं।
सेंधवा डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा गायत्री धाम के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 बच्चों का परीक्षण कर निदान भी किया गया एव दवाइयां वितरित की गई।
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240725_144041-1024x512.jpg)
छात्रों के लिए स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें डॉ आशुतोष शर्मा ने बच्चों को पर्सनल हाइजीन ( व्यक्तिगत स्वच्छता) के बारे में बताते हुए कहा अच्छे से हाथ धोना, नाखुन काटना, रोजाना नहाना जरूरी है इससे बीमारियों को रोकने में मदद मिलती है और कीटाणुओं के फैलने से रोका जा सकता है. इसमें शरीर, आस-पास की चीज़ों, और अपनी आदतों का ध्यान रखना शामिल है. और छात्रों धोने का सही तरीका भी समझाया।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतीक चोपड़ा ने कहा कि सोने से पहले ब्रश करना ज्यादा जरूरी है क्योंकि दिन भर खाने के अंश दातों पर जम जाते हैं और अगर रात को ब्रश नहीं करे तो कीटाणु दांतों मे सडन पैदा करते हैं
डॉ नवीन आशापुरे ने बच्चों को योग एव व्यायाम के फायदे बताएं तथा खेलकूद के समय होने वाली समान्य चोटों के उपचार के बारे में बताया
उक्त शिविर में पंडित मेवालाल जी पाटीदार ने सेंधवा डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा कार्य एव स्वास्थ जागृति में एसोसिएशन के कार्य अनुकरणीय है
जिस समाज एव प्रकृति से हम सब कुछ लेते हैं उस समाज एव प्राकृति को हमे भी कुछ लौटाना चाहिए.
प्रकृति से हम हवा पानी भोजन सूर्य की किरणें लेते है तो बदले में हम और आप मिलकर प्राकृति बचाने हेतु प्रयास करना चाहिए
कार्यक्रम का संचालन आश्रम के भैय्या प्रभु दयाल गुप्ता ने किया एव मनीष भैय्या ने आभार व्यक्त किया
शिविर में डॉ गिरीश कानूनगो, डॉ अतुल पटेल, डॉ अनूप सक्सेना, डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉ शफी सय्यद एव गायत्री धाम की अन्नू दीदी एव मेघा दीदी ने सहभागिता की।