मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; समाजसेवी झंवर को दी श्रद्धांजलि
सेंधवा। समाजसेवी स्व. संजय झंवर की पुण्यतीथि 24 जुलाई पर शहर के दावल बैड़ी क्षेत्र में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। दावल बैडी स्थित महाविर जिनिंग परिसर में दीपक वाडीले मित्र मंडल द्वारा बुधवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने स्व. संजय झंवर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद भोजन प्रसादी वितरण की गई। इस दौरान दीपक वाडिले, पंकज झंवर सहित अन्य मौजूद रहे।