बड़वानी। रोजगार मेले में 96 युवाओ का हुआ चयन

बड़वानी। मध्यप्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी योजनान्तर्गत, कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय बड़वानी द्वारा शासकीय वीर बलिदानी ख्वाजा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में 24 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की 7 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर 96 युवाओं का चयन किया है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डुडवे ने बताया कि रोजगारोन्मुखी योजनान्तर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासकीय वीर बलिदानी ख्वाजा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में आयोजित इस रोजगार मेले में 7 प्रायवेट कंपनियो ने भाग लिया । जिसमें प्रतिभा सिंटेक्स प्रायवेट लिमिटेड पीथमपुर ने 11 युवको का, भारतीय जीवन निगम सेंधवा ने 09 युवाओं का, मेकल सुता एग्रो इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड घटवा ने 06 युवाओं का, सत्यम स्पीनर्स प्रायवेट लिमिटेड सेंधवा ने 21 युवाओं का, युवा शक्ति स्किल इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड पीथमपुर ने 19 युवाओं का, एलएण्डटी कस्ट्रक्शन स्किल इस्टीटयूट अहमदाबाद ने 10 युवाओं का तथा इण्डिया एग्रो प्रायवेट लिमिटेड चैन्नई शाखा सेंधवा ने 20 युवाओं का चयन किया। जिला रोजगार अधिकारी श्री डूडवे ने बताया कि इस मेले में 104 युवाओं ने स्वयं का पंजीयन कराया थ।