बड़वानी; राजस्व न्यायालयों में अनिवार्य समस्त पंजी रखी जाये-कलेक्टर डॉ. फटिंग

बड़वानी; भले ही राजस्व न्यायालयों के बहुत से काम कम्प्यूटर के माध्यम से या आनलाईन हो गये है, परन्तु राजस्व न्यायालयों में रखी जाने वाली समस्त पंजी अनिवार्य रूप से रखते हुए समस्त पंजियों में प्रविष्टियां की जाये। यदि कम्प्यूटर या आनलाईन माध्यम से कोई कार्य किया जा रहा है तो उसका प्रिंट आउट निकालकर एक फाईल बनाई जाये। जिससे कि पता चल सके कि किस प्रकरण में कहां तक कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते बुधवार को तहसील कार्यालय निवाली के राजस्व न्यायालय का निरीक्षण करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय में संधारित की जाने वाली पंजियों का निरीक्षण किया एवं संधारित की जाने वाली पंजियों के बारे में उपस्थित तहसीलदार श्री राहुल सोलंकी को निर्देशित वे समस्त पंजियों को अद्यतन करके रखे एवं रिकार्ड को इस प्रकार से बनाये कि किसी भी प्रकरण में कोई भी जानकारी ली जाये तुरंत उसका पूरा विवरण प्रस्तुत हो सके।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, तहसीलदार श्री राहुल सोलंकी, जिला ई-गर्वनेंस के मैनेजर श्री संजय बामनिया, कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सहायक ग्रेड श्री साबिर हुसैन एलची उपस्थित थे।