बड़वानीमुख्य खबरे

बडवानी पुलिस ने किया वाहन चोरी का खुलासा, 11 दो पहिया मंहगे वाहन व 18 मोबाईल फोन जब्त कर आरोपीयो को किया गिरफ्तार

बड़वानी; पुलिस थाना बडवानी पर विगत कई दिनो से मोबाईल चोरी व मोटर सायकल चोरीयो की घटना घटित की जा रही थी वारदातो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक , अनिल पाटीदार एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान के निर्देशन मे निरी. दिनेशसिंह कुशवाह के नेत्रत्व मे थाना कोतवाली की टीम का गठन किया गया । टीम के द्वारा सतत प्रयास करते हुए तकनिकी व वैज्ञानिक तरिके से प्रत्येक अपराध का बारिकी से निरीक्षण करते टीम के द्वारा के दिनांक 14.07.2024 को विश्वनिय मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली से दिनांक 11.07.2024 को चोरी गई एक टीवीएस कम्पनी की जुपिटर स्कुटर को एक दुबला पतला लडका कसरावद बसाहट फिल्टर प्लांट के पास बेचने की फिराक मे घुम रहा है। टीम ने सावधानी बरतते हुए कसरावद बसाहट फिल्टर प्लांट के पास एक संदिग्ध लडके को एक टीवीएस जुपीटर वाहन के साथ पकडा जिससे तकनिकी व वैज्ञानिक तरिके से पुछताछ करने पर अपना नाम लक्की पिता पवन पंवार नि. सुखविलास कालोनी बडवानी का होना बताया अग्रीम पुछताछ मे लक्की के द्वारा बताया गया की मुझे व मेरे दोस्तो को मंहगे शौक व नशे करने की आदत है, शौक पुरे करने के लिये हम लोगो ने चोरी करना शुरु की हमारे द्वारा बडवानी कस्बे मे घुमकर वाहन व मोबाईल चोरी को अंजाम देने लगे जिससे हमारे शौक पुरे होते है। अग्रीम पुछताछ मे लक्की द्वारा अपने साथी विक्की, अमन व साहिल के नाम बताये लक्की को कोर्ट पेश कर कोतवाली टीम के द्वारा अलग अलग स्थानो पर दबीश देकर लक्की के साथियो को पकडा व उपरोक्त संपंती लक्की और उसके साथियो से जप्त की गई। आरोपीयो को पकडकर पुलिस द्वारा न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्वारा अग्रीम पुछताछ हेतु आरोपीयो का 02 दिवस का पुलिस रिमांड दिया।
इसी प्रकार दिनांक 02.07.2024 को ग्राम सजवानी के लोही बैडी एवं कस्बा बडवानी से लक्ष्मी टाकिज के पास स्थित पंजाब बेकरी से क्रमशः एक एचएफ डिलक्स मोटर सायकल व एक जुपिटर स्कुटर चोरी हुआ था जिसमे टीम के द्वारा मुखबीर सुचना पर आऱोपी विक्की उर्फ रावण उर्फ विक्रांत पिता भारत भावरे उम्र 23 साल निवासी ग्राम बोम्या को पकडा जिससे पुछताछ मे उपरोक्त वाहन एचएफ डिलक्स व जुपीटर स्कुटर चुराना कबुल किया विक्की की निशादेही पर चौरी गया मश्रुका बरामद कर विक्की को न्यायालय पेश किया जहा विक्की से पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड प्राप्त कर पुलिस शहर मे हुई चोरी के संबंध मे पुछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया की पुलिस के द्वारा शहर मे वारदातो को रोकने के लिये बडवानी पुलिस के द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है।

आरोपीगण का नामः- 1. विक्रांत उर्फ विक्की उर्फ रावण पिता भगतसिंह भावरे उम्र 22 साल नि. बोम्या
2. लक्की पिता पवन पंवार उम्र 20 साल नि. सुखविलास कालोनी बडवानी
3. अमन पिता जगदीश वास्कले उम्र 19 साल नि. भामटी बडवानी
4. साहिल पिता सुनिल अकोले उम्र 19 साल नि. वासवी थाना जुलवानिया बडवानी
5. पिन्टु पिता बाका उम्र 20 साल नि. पटेल फलिया थाना पाटी
1 अपराध क्रमांक 408/2024 धाराः- 303(2) बीएनएस 2 अपराध क्रमांक 409/2024 धाराः- 303(2) बीएनएस
3 अपराध क्रमांक 417/2024 धाराः- 379 भादवि 4 अपराध क्रमांक 418/2024 धाराः- 303(2) बीएनएस

5 अपराध क्रमांक 419/2024 धाराः- 379 भादवि 6 अपराध क्रमांक 427/2024 धाराः- 379 भादवि
7 अपराध क्रमांक 428/2024 धाराः- 303(2) बीएनएस 8 अपराध क्रमांक 076/2024 धाराः- 379 भादवि

कुल जप्त मोटर सायकल व किमतः- मोटर सायकल 11 कुल किमती 10, लाख 30 हजार रुपये

1. हिरो कम्पनी की मोटर सायकल बीना नम्बर की किमती 80,000/- रुपये
2. होण्डा कम्पनी की एक्टीवा क्र. MP-46-MW-9331 किमती 75,000/- रुपये,
3. हिरो कम्पनी की स्प्लेण्डर बिना नम्बर की किमती 80,000 रुपये
4. टीवीएस जुपिटर बिना नम्बर की किमती 75,000 रुपये
5. हिरो होण्डा कम्पनी की मोटर सायकल स्प्लेण्डर बिना नम्बर की किमती 70,000 रु.
6. हिरो कम्पनी की एचएफ डीलक्स मोटर सायकल क्र. MP11ZD6579 किमती
80,000 रुपये की
7. स्प्लेण्डर क्र. MP09JX6820 कितमी 80,000 रुपये की
8. हिरो कम्पनी की एच एफ डिलक्स क्र. MP09QF0498 किमती 80,000 रुपये की
9. थाना एरोड्र्म के अप.क्र। 303/2023 धारा 379 भादवि की चोरी की ड्युक कम्पनी
की मोटर साय़कल क्रं. MP09 VZ 2906 किमती 2,50,0000 रुपये की
10. जिला झाबुआ थाना राणापुर के अप.क्र. 171/2024 धारा 379 भादवि मे एचएप
डिलक्स क्र. MP45 MR 7761 किमती 80,000 रुपेय
11. एक स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्र. MP46 MU 6572 की किमती 80,000 रुपये की
जप्त किये गये।

जप्त मोबाईल फोन व किमत – कुल 18 एन्ड्रायड मोबाईल विभिन्न कम्पनीयो के किमती
02 लाख 67 हजार रुपये के
टेक्नो कम्पनी का मोबाईल फोन किमती 13000 रुपये, लावा कम्पनी का मोबाईल फोन किमती 12000 रुपये, रियल मि कम्पनी के 03 मोबाईल फोन किमती 28,000 रुपये, ओप्पो कम्पनी के कुल 06 मोबाईल फोन किमती 10,5000 रुपये, रेडमी कम्पनी के मोबाईल फोन कुल 03 मोबाईल फोन किमती 42,000 रुपये, वीवो कम्पनी के मोबाईल फोन कुल 03 मोबाईल फोन किमती 57,000 रुपये, नारजो कम्पनी का मोबाईल फोन किमती 10,000 रुपये
कुल जप्तशुदा संपंत्ति की किमत 12 लाख ,97 हजार रुपये
की जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जायेगा।

इनकी रही विशेष भूमिका- निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उनि. रितेश खत्री, उनि. रविन कन्नोज, सउनि. दीपक ठाकुर, प्रआर. 70 शैलेन्द्र परिहार, प्र्आर. 29 दीपक डोड़ियार, प्रआर. 407 संदेश, प्रआर. 410 रजनीश, प्रआऱ. 180 योगेश पाटील, प्रआर. 101 गुलाबसिंह मण्डलोई आर. सरदार डोडवा, आर. 515 हितेन्द्र आर. 678 दिनेश बैरवा आर. 122 अरुण मुजाल्दा, आर. 02 अर्जुन आर. 168 राजवीर, आर. 517 राहुल आर. 482 हेमता चौहान, आरक्षक 327 अनिल बामनिया का योगदान सराहनीय रहा है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!