सेंधवा; एक पेड़ मां के नाम रोटरी ज्ञान मंदिर स्कूल में बच्चों व समिति सदस्यों ने किया वृक्षारोपण

सेंधवा। शहर के निजी विद्यालय रोटरी ज्ञान मंदिर स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल में स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बच्चों और स्टाफ से वृक्षारोपण कराया गया। इस दौरान बच्चों ने फलदार और छायादार पौधे लगाए।स्कूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान लोगों से एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी।
इसी तारतम्य में रोटरी ज्ञान मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल सेंधवा में भी शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुबोध सोनी सचिव श्याम सुंदर तायल संस्था वरिष्ठ लखनलाल मंगल एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य अर्चना वर्मा ने बच्चों को अपने उद्बोधन में कहा कि एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए सजग रहने की बात कही। शिक्षा समिति अध्यक्ष सुबोध सोनी ने कहा की पेड़ हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं। साथ ही वायुमंडल की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। यह मानव जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है।
शिक्षा समिति के सचिव श्याम सुंदर तायल ने कहा कि महानगरों में रहने वाले लोग इस निःशुल्क बेस कीमती ऑक्सीजन को हासिल करने के लिए पार्कों का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर हम ग्रामीण क्षेत्र में रहकर भी पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण नहीं करते हैं, तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में तेजी से पेड़ों की कटाई हो रही है, लेकिन उसके अनुरूप पौधारोपण नहीं हो रहा है। हम सभी आज संकल्प ले कि हमें पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा करेंगे।
इस मौके पर शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष विकास खण्डेलवाल, सत्यम कुमरावत, संगीता दर्शे, अर्जुन तावडे, जावेद शेख, रविन्द्र देवरे एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे।