सेंधवा; जैन सोश्यल ग्रुप सेंधवा एवं डॉक्टर एसोसिएशन ने सरकारी स्कूल के बच्चों को बस्ते दिए, स्वास्थ्य परीक्षण कर पौधारोपण भी किया

सेंधवा। जैन सोश्यल ग्रुप सेंधवा एवं डॉक्टर एसोसिएशन ऑफ सेंधवा के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय जामनिया एबी रोड सेंधवा में विद्यार्थियों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संस्कार के बारे में जानकारी दी गई। सर्वप्रथम सरस्वती पूजन के पश्चात जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा लगभग 60 विद्यार्थियों को अच्छी क्वालिटी के स्कूल बैग निशुल्क वितरित किए गए। योग प्रशिक्षक अशोक सकलेचा द्वारा विद्यार्थियों को योगिक क्रियाएं सिखाई गई। प्रेमचंद सुराणा द्वारा विद्यार्थियों को अपने जीवन में अच्छे संस्कार अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। इसके पश्चात डॉक्टर एसोसिएशन ऑफ सेंधवा के चिकित्सकों द्वारा स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों एवं अन्य कुल 98 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। साथ ही दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अश्विन जैन एवं डॉ अंशुल सोनी द्वारा बच्चों के दांतों का परीक्षण किया गया। सुबह उठकर दांतों की किस प्रकार सफाई करना है बताते हुए ब्रश करने की विधि बताई गई। साथ ही बच्चों को टुथपेस्ट व ब्रश वितरित किये। स्कूल में अच्छा कार्य करने पर जन शिक्षक भीमराज पवार एवं श्रीमती संगीता सुल्या का सम्मान किया गया। जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा बच्चों को एवं ग्रामीणों को स्वल्पाहार करवाने के बाद स्कूल प्रांगण में लोहे की ट्री गार्ड लगाकर पौधारोपण किया गया।

स्वच्छता और मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी-
अंत में डॉ. एमके जैन द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता रखने की विभिन्न जानकारियां दी गई एवं मौसमी बीमारियों से कैसे बचना है उसकी जानकारी भी दी गई। स्कूल के बच्चे विभिन्न सामग्रियां मिलने पर अति उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप के दीपक लालका, नंदलाल बुरड़, प्रकाश सुराणा, प्रेमचंद सुराणा, डॉ एमके जैन, अशोक सकलेचा, मितेश बोकडिया, परेश सेठिया, भूषण जैन, अश्विन जैन, दिलीप सुराणा, गिरीश नागड़ा के साथ ही डॉक्टर एसोसिएशन ऑफ सेंधवा के चिकित्सक डॉक्टर मयंक शर्मा, सागर सराफ, अनिल मौरे, नंदकिशोर राठौर, अंशुल सोनी, अश्विन जैन, एमके जैन एवं स्कूल के जन शिक्षक भीमराज पवार एवं श्रीमती संगीता सुल्या उपस्थित थे। यह जानकारी जैन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एमके जैन एवं डॉक्टर एसोसिएशन ऑफ सेंधवा के अध्यक्ष डॉ मयंक शर्मा द्वारा दी गई।

