खरगोनमुख्य खबरे
बड़वाह; कावड़ यात्रा को बचाने मे बस व ट्रक की हुईं भिड़ंत, 14 यात्री घायल

कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर ईछापुर हायवे पर ग्राम उमरिया चौकी के पहले एक यात्री बस व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमे बस मे सवार चालक सहित 14 यात्री घायल हो गए है। जिन्हे
108 एम्बुलेंस के पाटलेट राहुल तवर,ईएमटी रितेश परमार की मदद से बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया। जिसमे बस चालक के सर व पैर मे गंभीर चोटे आई है जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया। बाकी घायल यात्रियों का सिविल अस्पताल मे उपचार जारी है। बस चालक औमप्रकाश व घायल यात्री बसंती लाल बघेल ने बताया कि कावड़ यात्रा को बचाने के चक्कर मे बस को काटने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।