सेंधवा
सेंधवा में महांकाल रूप में सजे श्रीविश्वेश्वर महादेव
सेंधवा। श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं मंदिरों में शिवलिंगों की श्रृंगार किए गए। शहर की महावीर कॉलोनी स्थित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर में भी भगवान भोलेनाथ का श्रंृगार महांकाल के रुप में सखी एकता मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी जयंत शर्मा द्वारा किया गया। श्रृंगार करने साथ में चंदा राठौर, रेखा पाटिल एवं मंडल की सभी सदस्य शामिल रही।