बलवाड़ी से उज्जैन रवाना हुए कावड़ यात्री, उज्जैन में बाबा महाकाल का करेंगे जलाभिषेक
सेंधवा। अंचल के बलवाड़ी से कावड़ यात्रियों का जत्था सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए रवाना हुआ। कावड़ यात्रा बाबा रामदेव मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, सुभाष चौक, महात्मा गांधी मार्ग, वल्लभ नगर होते हुए बलवाड़ी के बस स्टैंड पर पहुंची। जहां ग्रामीणों ने कावड़ यात्रियों का स्वागत सत्कार किया। यहां से यात्रा उज्जैन के लिए रवाना हुई।
बलवाड़ी के जय श्री महाकाल ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि वह प्रतिवर्ष कावड़ यात्रा का आयोजन करते है। इस वर्ष श्रावण माह के पहले सोमवार को सात दिवसीय बलवाड़ी से उज्जैन पैदल कावड़ यात्रा की शुरुआत हुई। सोमवार सुबह पंडित तुलसीराम शुक्ला के सानिध्य में श्री भिलटदेव मंदिर, भूतेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया।
बाबा महाकाल से करेंगे सुख समृद्धि व अच्छी बारिश की कामना-
पवन जाधव ने बताया कि कावड़ यात्रा 7 दिन में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचेगी। यात्रा का पहले दिन का विश्राम सेंधवा में रहेगा। इसके बाद दूसरे दिन यात्रा जिले के बरूफाटक पहुंचेगी, तीसरे दिन यात्रा धार जिले के धामनोद में पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेगी।चौथे दिन मानपुर, पांचवें दिन इंदौर के राजेंद्र नगर में विश्राम रहेगा। छठे दिन उज्जैन के समीप तराना गांव पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम करने के बाद सातवें दिन उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन कर कावड़ जल बाबा महाकाल को अर्पित कर क्षेत्र में सुख समृद्धि और अच्छी बारिश को लेकर कामना करेंगे।