बड़वानी; शासकीय आदर्श एवं विधि महाविद्यालय बड़वानी में हुआ गुरु सम्मान समारोह
बड़वानी। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शासकीय आदर्श एवं विधि महाविद्यालय बड़वानी में सम्मिलित रूप से गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्व के अंतर्गत आज महाविद्यालय में सेवानिवृत प्रोफेसर उर्मिला वर्मा शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी उपस्थित रहे। जिन्होंने महाविद्यालय में 40 वर्ष की सेवाएं दी। उन्होंने गुरु के महत्व को समझाते हुए कहा कि गुरु बिना कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है बच्चे का बाल्यावस्था का गुरु उसके माता-पिता होते हैं तत्पश्चात विद्यालयों में आकर शिक्षकों के द्वारा जो हमें शिक्षा दी जाती है उससे सच्चाई की राह पर चलते हुए जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं । आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम बघेल ने स्वागत भाषण में डॉ वर्मा से प्राप्त ज्ञान एवं उनसे जीवन के मूल्य एवं नैतिकता व सीखे हुए ज्ञान के बारे में उल्लेख करते हुए गुरु शिष्य की परंपरा के बारे में जानकारी दी।
विधि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रविंद्र सिंह चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को गुरुओं का मान सम्मान करते हुए शिक्षा प्राप्त करना चाहिए एवं जीवन में उन्हें अपना आदर्श मानकर, पद चिन्हों पर चलते हुए लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। प्रो. उर्मिला वर्मा का शाल श्रीफल से महाविद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दिनेश पाटीदार ने आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण महाविद्यालय में विद्यार्थियों को दिखाया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय हिरवे ने किया। इस अवसर पर प्रो. कीर्ति पटेल, डॉ रितेश भावसार, डॉ लक्ष्मी गोयल, डॉ सुनीता सोलंकी, डॉ तंजीम कायनात शेख, डॉ स्मिता यादव डॉ धर्मेंद्र जाटव, डॉ विनोद कुमार, चौरसिया डॉ सुनील कुमार कुल्हारे, श्री मोहन इश्के श्री निलेश कुमार चौहान, श्री चेतन पटेल, सुश्री आकांक्षा भावसार, श्री गौरव सोनी एवं दोनों महाविद्यालय का स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।