मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चयनित 16 बच्चों का होगा दिल का ऑपरेशन

8 हजार से अधिक लोगों की विशेषज्ञ चिकित्सों ने की जांच

सेंधवा शहर में शनिवार को आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में इंदौर एवं खण्डवा के मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ ही इंदौर के प्रसिद्ध अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देने आये हैं। यह शिविर क्षेत्र की जनता के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ। इस शिविर में ग्रामीणों को निःशुल्क जांच के साथ निःशुल्क दवाएं भी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे ने बताया कि सेंधवा में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में कुल 8357 लोगों ने अपना पंजीयन कराकर विशेषज्ञ डॉक्टर्स से जांच एवं उपचार करवाया है। लेब जांच 543, मनोचिकित्सा 118, कैंसर स्क्रीनिंग 83, स्त्रीरोग 890, मेडिसीन 782, मेमोग्राफी 25, हड्डी रोग ं 310, एक्स-रे 117, दंत रोग 145, शिशु ईको 45, शिशु रोग 293, न्यूरोलॉजी 110, नेफ्रोलॉजी 57, ईसीजी में 110, ईएनटी 380, क्षय रोग 245, नैत्र रोग 515, सर्जरी 94, चर्मरोग 258, कुष्ठ रोग 4, सिकलसेल स्क्रीनिंग 690, कॉर्डियोलॉजी 129, आयुष ओपीडी 293, होम्योपेथी 342, आयुष्मान कार्ड 165, आभा आईडी 106, ओडियोमेट्री 126, काकिलयर 05, मलेरिया जागरूकता 150, सोनोग्राफी 763, जनरल ओपीडी 1229 लोगो को जांच एवं उपचार प्रदान किया गया।
शिविर में चयनित 16 बच्चों का हार्ट का आपरेशन होगा निःशुल्क
सेंधवा में आयोजित वृहद स्तरीय स्वास्थ्य शिविर की सफलता यह रही कि इस शिविर में दूर दराज क्षेत्रों से आये 45 बच्चों के हार्ट की जांच की गई। जिनमें से 16 बच्चों का चयन मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत राजश्री अस्पताल इन्दौर में निःशुल्क होगा। जांच के दौरान 5 बच्चे फालोअप के लिए पाये गये तथा 24 बच्चे स्वस्थ्य पाये गये, उनके माता-पिता को डाक्टर्स द्वारा विशेष परामर्श दिया गया।


संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की पहल से एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर के साथ अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर, संकरा आई अस्पताल इंदौर, अपोलो राजश्री अस्पताल इंदौर, विशेष जुपिटर, बॉम्बे अस्पताल इंदौर, शैल्बी अस्पताल इंदौर, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल इंदौर, इंदौर कैंसर फाउण्डेशन इंदौर, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर, श्री नंदकुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज खण्डवा के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवाओं में अपना योगदान दिया। इस शिविर की विशेषता यह रही कि शिविर में महिलाओं की सोनोग्राफी जांच एवं ईको, इसीजी, कॉर्डियों सहित सभी प्रकार की जांच की गई और एएनसी परीक्षण किए गए। स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न बीमारियों के साथ-साथ, कैंसर, नाक, कान, गला, हड्डी के चिकित्सकों द्वारा भी अपनी सेवाएं प्रदान की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!