बड़वाह। मोटरसाइकिल चोरी का हुआ पर्दाफाश…पंजाब नेशनल बैंक के सामने से चोरी हुआ था दो पहिया वाहन…चोरों को बड़वाह न्यायालय पेश कर भेजा जेल…
कपिल वर्मा बड़वाह। शहर में बढ़ती चोरियों के बीच अब बड़वाह पुलिस को एक सफलता मिली हैं। मंगलवार को कंवर कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने दो चोरों ने मोटरसाइकिल को अपना निशाना बनाया था। जिन्हें बड़वाह पुलिस ने तकनीकी साधन एवं मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया की दोनों चोर ग्राम काटकुट निवासी हैं। जिन्हें घटना के बाद से ही पुलिस चोरों को पकड़ने में जुट गई थी। शनिवार को तकनीकी साधन एवं मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। जिनका नाम करण पिता पूनमचंद गायकवाड़ एवं राजिक पिता फिरोज खान हैं। जिन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जिसके बाद जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में एसआई कालूराम बदनावरे, आरक्षक सूर्या रघुवंशी के साथ अन्य कर्मचारियों का योगदान रहा।