सेंधवा; फुटकर व्यवसायियो को सफल राशि वितरण करने में सेंधवा नगर पालिका मप्र के टाप टेन में, राज्य स्तर नपा होगी सम्माननित

सेंधवा। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत फुटकर व्यवसाई को सफल राशि वितरण करने में सेंधवा नगर पालिका मप्र के टाप टेन में सम्मिलित होकर सातवे स्थान पर रही । अब नगर पालिका को राज्य स्तर पर में सम्मानित किया जायेगा ।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत फुटकर व्यवसाई को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत बैंक में प्रकरण बनाकर फुटकर व्यवसाई को बैंक से राशि के वितरण में सेंधवा नगर पालिका के कर्मचारियों की सक्रियता से फुटपाट पर अपना व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसाय को प्रधानमंत्री स्व सहायता निधि के माध्यम से प्रथम बार आवेदन करने पर व्यवसाई को नगर पालिका प्रकरण बनाकर बैंक में भेजा जाता है जहा बैंक 10 हजार रुपए बिना ब्याज के दीए जाते है । उनके द्वारा नियमित राशि बैंक में जमा कराने के अगले वर्ष उन्हे दुगनी राशि 20 हजार रुपए बिना ब्याज के फिर दि जाती है । तीसरी बार उक्त राशि बड़ाकर 50 हजार दी जाती है । सीएमओ मधु चौधरी ने कहा की प्रधानमंत्री स्व निधि योजना से फुटकर व्यवसाई को अपना व्यवसाय बड़ाने में सहायक होकर वे आत्म निर्भर बने । नगर पालिका की यही मंशा है की अधिक से अधिक फुटकर व्यवसाई जिन्होंने इस योजना का लाभ नही लिया है वे इस योजना का लाभ लेवे । वे नगर पालिका में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं । यह हमारे लिए गौरव की बात है की प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में हमारे कर्मचारियों की सक्रियता से हम प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में मप्र में सेंधवा नगर पालिका सातवे स्थान पर रही है । वही बड़वानी दसवें स्थान पर रही ।
नपा अध्यक्ष ने दी बधाई-
नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में नपा के कर्मचारियों की सक्रियता से सेंधवा नपा सातवे नंबर पर आना हमारे लिए गर्व की बात है मैं सीएमओ मधु चौधरी व कर्मचारियों को बधाई देती हूं ।