बड़वाह। 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी…आए दिन खराब रहती थी तबियत…

कपिल वर्मा बड़वाह। जयंती माता रोड़ स्थित चारण मोहल्ले में 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके शव को बड़वाह के शासकीय अस्पताल पीएम के लिए लाया गया। जहा उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक का नाम विक्की उर्फ सचिन पिता बलराम यादव (28) हैं। मृतक अपने भाई अंकित के साथ घर में अकेले रहता हैं। सचिन की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। मृतक का भाई अंकित मंगलवार को खरगोन पेशी पर गया था। इस दौरान वह घर पर अकेला ही था। रात में अंकित जब घर आया तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। जब उसे घर में देखा तो वह किचन में रस्सी की मदद से उसने फांसी लगा रखी थी। जिसके बाद उसके शव को रात में बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया।मृतक के मामा पूर्व पार्षद सुनील यादव ने बताया कि सचिन उर्फ विक्की कई दिनों से बीमार था। घर मे माता पिता का देहांत होने के बाद छोटा भाई साथ मे रहता है। रात मे बाहर से आने के बाद उसने घर में बड़े भाई को फांसी के फंदे पर लटका देखा व उसकी सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंचकर 100 डायल को सूचना दी गई। पुलिस की आवश्यक कार्यवाही के बाद पीएम के लिए शासकीय अस्पताल लेकर आए। जिसका बुधवार पीएम हुआ। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना जारी की है।