बड़वानी। शासकीय उचित मूल्य दुकान से नही मिल रही है खाद्यान्न सामग्री

जनसुनवाई में आये 84 आवेदन
बड़वानी। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग सहित अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने 84 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों के निराकरण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत पिपल्याडेब के ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम की शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन स्व सहायता समूह के द्वारा किया जाता है। राशन लेने हेतु ग्रामीणों को लगभग 4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जब वे राशन लेने जाते है तो राशन दुकान संचालक का पति ग्रामीणों के साथ र्दुव्यवहार करता है। ग्रामीणों को विगत 3-4 माह से राशन सामग्री नही मिली है। अतः उन्हे राशन सामग्री दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को समय सीमा में दर्ज करते हुए जिला खाद्य अधिकारी को निराकरण एवं समय सीमा में दर्ज होने के कारण जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
दिलवाई जाये आर्थिक सहायता
जनसुनवाई में अंजड़ नगर निवासी श्री सुगराम पिता विश्राम ने आवेदन देकर बताया कि उनकी पत्नि श्रीमती रीना की मृत्यु ग्राम तलून में बस की टक्कर मारने से हो जाने के कारण होने से उन्हे आर्थिक सहायता दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने तहसीलदार अंजड़ को आवेदन भेजकर निर्देशित किया कि मोटर वाहन दुर्घटना से महिला की मृत्यु होने पर सोलेशियम योजनान्तर्गत प्रतिवेदन बनाकर प्रस्तुत किया जाये।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सतत् रहती है अनुपस्थित
जनसुनवाई में ग्राम पचंायत बोरली के ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम के तड़वी फल्या में पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती वर्षा बरडे केन्द्र पर सतत् अनुपस्थित रहती है। वे सप्ताह में सिर्फ मंगलवार एवं शुक्रवार को ही आती है तथा नियमित रूप से आंगनवाड़ी नही खोलती है। अतः कार्यकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अन्य कार्यकर्ता पदस्थ की जाये।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजकर जांच एवं निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
प्रायवेट स्कूल संचालक नही दे रहे है बच्चों का दाखला
जनसुनवाई में एकलरा बसाहट निवासी श्री भारत पिता सुदखेदव ने आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र बाद सराफा विद्या निकेतन स्कूल बड़वानी में आरटीई के तहत अध्ययनरत है। वह बस के माध्यम से स्कूल आता-जाता था, परन्तु पिछले एक वर्ष से स्वास्थ्य खराब होने के कारण स्कूल नही जा रहा है। बस सुविधा की फीस उन्होने स्कूल में पूर्व में ही जमा करा दी थी। अब वे अपने पुत्र का प्रवेश अन्य स्कूल में करवाना चाहते है, इस हेतु जब वे दाखला लेने स्कूल गये तो स्कूल संचालक द्वारा कहा गया कि बस सुविधा की 14200 रुपये की राशि बकाया है, पहले वह जमा करो फिर दाखला मिलेगा।
इसी प्रकार बड़वानी निवासी श्रीमती मनुबाई एवं श्रीमती भारती पति राजेश ने भी आवेदन देकर बताया कि उनके बच्चे शक्ति शिक्षा निकेतन हाईस्कूल बड़वानी में आरटीई के तहत अध्ययनरत है। अब वे अपने बच्चों को उक्त शाला में अध्ययन नही करवाना चाहते है, इस हेतु जब वे दाखला निकालने शाला में गये तो श्रीमती मनुबाई से 30 हजार रुपये एवं श्रीमती भारती से 60 हजार रुपये मांग रहे है। अतः उनके बच्चों के भविष्य को देखते हुए दाखला दिलवाया जाये।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने तीनों आवेदनों को समय सीमा में दर्ज करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को वस्तुस्थिति का निरीक्षण कर निराकरण करने एवं समय सीमा में दर्ज होने के कारण जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।