मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा में 24 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला

बड़वानी। मध्यप्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी योजना अर्न्तगत युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने हेतु 24 जुलाई को रोजगार/स्वरोजगार मेले का आयोजन शासकीय वीर बलिदानी ख्वाजा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में प्रातः 11 से आयोजित किया जावेगा।
जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डूडवे प्राप्त जानकारी अनुसार इस मेले में स्वरोजगार से संबंधित विभिन्न निजी क्षैत्र की 6-7 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा सेल्स आफिसर, बीमा सलाहकार, सुरक्षा गार्ड, एवं मशीन आपरेटर आदि पदों हेतु आवेदन लिये जायेगे, आवेदको के साक्षात्कार पश्चात् चयन की कार्यवाही की जावेगी।