बड़वाह। चोरों के हौसले बुलंद…पहले रात अब दिन में ही चुरा रहे मोटरसाइकिल…एक ने चाबी लगाई तो दूसरा गाड़ी ले कर हुआ रफ़ू-चक्कर…पूरी घटना हुई सीसीटीवी फुटेज में कैद…

कपिल वर्मा बड़वाह। अब हर रोज चोरों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं। पहले तो चोर सुने घरों को अपना निशाना बनाते हैं। लेकिन अब चोरों ने दिन दहाड़े मोटर साईकिल और चैन स्नेचिंग जैसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को शहर में घटी हैं। यहां दो अज्ञात युवक कंवर कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने खड़ी मोटर साइकिल को आसानी से चाबी लगाकर ले जाते कमरे में नजर आ रहे हैं। घटना करीब दोपहर तीन बजे के आस पास की बताई जा रही हैं। सुराणा नगर निवासी जयपाल सोलंकी अपने काम से बैंक में आए थे। इस दौरान बैंक के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को दो चोरों में से एक चोर पहले मोटर साइकिल पर बैठता हैं उसके बाद कुछ देर बैठने के बाद वह इधर उधर देखकर गाड़ी में चाबी लगाकर उसका लॉक खोल कर वहा से चला जाता हैं, इतने में दूसरा युवक आ कर गाड़ी पर बैठ जाता हैं और वहा से गाड़ी ले कर एक दो तीन हो जाते हैं। जिसके बाद वाहन मालिक इस घटना की सूचना पुलिस को देते हुए कैमरे के फुटेज भी दिए हैं।