खरगोन जिले में बीते 24 घंटे में 33 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड

खरगोन : चालू वर्षा सत्र के दौरान 01 जून से 15 जुलाई 2024 तक खरगोन जिले में 209 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 159 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। 15 जुलाई को प्रातः 8ः00 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान जिले में 33 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 825 मिलीमीटर है।
कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को प्रातः 8ः00 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान खरगोन तहसील में 45 मिलीमीटर, गोगांव तहसील में 12 मिलीमीटर, सेगांव तहसील में 12 मिलीमीटर, भगवानपुरा तहसील में 28 मिलीमीटर, भीकनगांव तहसील में 109 मिलीमीटर, झिरन्या तहसील में 60 मिलीमीटर, बड़वाह तहसील में 20 मिलीमीटर, सनावद तहसील में 35 मिलीमीटर, महेश्वर तहसील में 06 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 05 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटे में खरगोन जिले में 33 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
01 जून से 15 जुलाई 2024 तक खरगोन तहसील में 234 मिलीमीटर, गोगांव में 206 मिलीमीटर, सेगाव में 250 मिलीमीटर, भगवानपुरा में 248 मिलीमीटर, भीकनगांव में 246 मिलीमीटर, झिरन्या में 203 मिलीमीटर, बड़वाह में 259 मिलीमीटर, सनावद में 150 मिलीमीटर, महेश्वर में 152 मिलीमीटर एवं कसरावद तहसील में 143 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। इस प्रकार खरगोन जिले में चालू वर्ष सत्र के दौरान 01 जून से 15 जुलाई तक 209 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है।