खरगोन
खरगोन ; 26 जुलाई कारगिर विजय दिवस पर घुघरियाखेड़ी में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन

खरगोन ; 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ग्राम घुघरिया खेड़ी में कारगिल युद्ध में निमाड़ के लाल, अमर शहीद लांस नायक राजेंद्र यादव, सेना मेडल के शहीद स्मारक पर शाम 7 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में वीर नारी श्रीमती प्रतिभा देवी यादव, वीर नारी संतोषी बघेल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी खंडवा विंग कमांडर सेवानिवृत्त श्री एम नासिर, जिला सयोंजक खरगोन-बड़वानी सेवानिवृत्त कैप्टन श्री सूरेश सिंह चौहान जिले के सम्मानीय पूर्व सैनिक व उनके परिवार जन भी उपस्थित रहेंगे।
कैप्टन श्री सुरेश सिंह ने जिला प्रशासन और आम नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे 26 जुलाई को शहीद स्मारक घुघरियाखेड़ी पर पहुच कर शहिदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करे।